वाराणसी: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काशी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. बीते 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में 2.18 मीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया, जिससे घाट पर रहने वाले नाविक और छोटे दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
वाराणसी: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, घाटों के मंदिर पानी में डूबे - वाराणसी समाचार
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण काशी में गंगा की जलस्तर बढ़ने लगा है. बढ़ते पानी की वजह से नाविक छोटी नावों को गंगा में नहीं उतार रहे हैं. इस वजह से काशी में पर्यटकों की भीड़ कम हो रही है.
तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर.
मूसलाधार बारिश से बढ़ा जलस्तर-
- काशी में बीते 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में 2.18 मीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया.
- आंकड़ों के अनुसार गंगा में 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है.
- इसी वजह से नाविक छोटी नावों को गंगा में नहीं उतार रहे हैं.
- फिलहाल गंगा में केवल स्टीमर चल रहे हैं.
- बढ़ते जलस्तर की वजह से काशी आने वाले पर्यटकों की भीड़ कम होती नजर आ रही है.
- जलस्तर बढ़ने के कारण कई छोटे मंदिर पानी में डूब रहे हैं.
- छोटे दुकानदारों का आलम यह है कि उनको अपनी दुकानें हटाकर ऊपर की ओर ले जाना पड़ा है.
- दुकानदारों को बिक्री कम होने के साथ-साथ व्यापार में भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.