वाराणसी:उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बैराजों से लगातार छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा उफान पर हैं. काशी में भी गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज दो मीटर नीचे है. इसके चलते जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी करने के साथ अन्य विभागों में अलर्ट जारी किया गया है.
वाराणसी में उफान पर गंगा, बाढ़ के कहर से लोग हुए बेघर - वाराणसी समाचार
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी उफान पर हैं. इसके चलते कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
पिछले दो दिनों से पानी लगातार बढ़ रहा है. कॉलोनियों की बात करें तो धनवंत्री नगर, सर्वेश्रीनगर, गंगोत्री नगर, मारुति नगर पूरी तरह डूब गया है. बच्चों के स्कूल आने-जाने से लेकर मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
-सुनील सिंह, स्थानीय नागरिक
पानी भरे होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसलिए हम अपना यह घर छोड़ कर गांव जा रहे हैं. चुनाव था तो काफी लोग आए थे, लेकिन अभी तक यहां कोई नहीं आया. हमें अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली है.
-रमेश दुबे, स्थानीय नागरिक