वाराणसी: इन दिनों बनारस में गंगा अपने पूरे वेग में नजर आ रही है. गंगा का जलस्तर बीते 2 दिनों में 4 मीटर से ज्यादा बढ़ गया है. इससे घाटों पर अफरा-तफरी है. इम सबके बीच आज गंगा का पानी घाटों तक आने के बाद एक दूसरे घाट का आपस में सम्पर्क टूट चुका है और शाम को होने वाली नियमित गंगा आरती का स्थल भी आज से बदल गया है. इससे यहां आने वाले पर्यटक भी मायूस हैं.
लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से घाटों तक पानी चढ़ गया है. घाटों की सीढ़ियां नदी के पानी में डूबने लगी हैं. घाट पर गंगा किनारे के मंदिर जल प्लावित होने लगे हैं. जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण घाट पर भी पानी आ गया है. इस वजह से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है. घाट पर गंगा आरती का दर्शन करने देश भर से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आरती प्रभावित हो रही है.