उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा के वेग से घाटों का संपर्क टूटा, आरती का स्थान बदला - गंगा का पानी घाटों तक पहुंचा

वाराणसी में गंगा का पानी घाटों तक आने से घाटों का आपस में सम्पर्क टूट गया है. इस कारम गंगा आरती का स्थान भी बदल गया है. इससे यहां आने वाले पर्यटक मायूस हैं.

गंगा आरती का स्थान बदला.
गंगा आरती का स्थान बदला.

By

Published : Aug 1, 2021, 6:32 AM IST

वाराणसी: इन दिनों बनारस में गंगा अपने पूरे वेग में नजर आ रही है. गंगा का जलस्तर बीते 2 दिनों में 4 मीटर से ज्यादा बढ़ गया है. इससे घाटों पर अफरा-तफरी है. इम सबके बीच आज गंगा का पानी घाटों तक आने के बाद एक दूसरे घाट का आपस में सम्पर्क टूट चुका है और शाम को होने वाली नियमित गंगा आरती का स्थल भी आज से बदल गया है. इससे यहां आने वाले पर्यटक भी मायूस हैं.

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से घाटों तक पानी चढ़ गया है. घाटों की सीढ़ियां नदी के पानी में डूबने लगी हैं. घाट पर गंगा किनारे के मंदिर जल प्लावित होने लगे हैं. जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण घाट पर भी पानी आ गया है. इस वजह से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है. घाट पर गंगा आरती का दर्शन करने देश भर से श्रद्धालु आते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आरती प्रभावित हो रही है.

गंगा आरती का स्थान बदला.

पढ़ें:पीएम मोदी के सुझाव पर बदला जा रहा अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट

गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान जी ने बताया कि दो दिन पहले तक स्थिति कुछ ठीक थी, लेकिन उसके बाद गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आरती स्थल तक गंगा नदी का पानी पहुंच गया है. इसलिए आरती स्थल में बदलाव किया गया है. वहीं, पर्यटक भी मायूस हैं, क्योंकि गंगा आरती अपनी असली जगह से हटकर होने के कारण उसका असल रूप पर्यटक नहीं देख पा रहे हैं. फिलहाल वर्तमान में गंगा का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग ने शाम 5 बजे तक 63.58 मीटर दर्ज किया है, जो बीते एक दिन पहले के मुकाबले के एक मीटर से ज्यादा है. यदि 30 जुलाई की बात की जाए तो गंगा का जलस्तर 62.54 मीटर दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details