उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी गंगा आरती पर दिखा कोरोना वायरस का प्रभाव, सांकेतिक रूप से हुई आरती - गंगा सेवा निधि

पूरे प्रदेश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोविड-19 तेजी से अपना पैर पसार रहा है. इसे लेकर धर्म और अध्यात्म की नगरी में एक बार फिर आस्था पर कोरोना भारी पड़ा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां एक तरफ नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ गंगा आरती को सांकेतिक रूप से अर्चक द्वारा किया जा रहा है.

वाराणसी गंगा आरती.
वाराणसी गंगा आरती.

By

Published : Apr 8, 2021, 10:50 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 11:07 PM IST

वाराणसीः जिले के गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली मां गंगा आरती एक बार फिर सांकेतिक रूप से हो रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों का गंगा सेवा निधि पूर्णतः पालन कर रहा है. सात अर्चक की जगह गुरुवार से एक अर्चक ही मां गंगा की सांकेतिक आरती करेंगे. अगले आदेश तक यही हाल शीतला घाट, अस्सी घाट पर देखने को मिलेगा.

वाराणसी गंगा आरती.

आठ महीने तक सांकेतिक रुप से हुई थी आरती

पिछले कोरोना लॉकडाउन के दौरान 8 महीनों तक सांकेतिक रूप से गंगा आरती हुई थी. आरती 7 की जगह सिर्फ एक ही प्लेटफार्म पर ही हुई थी. 21 नवंबर 2020 से एक बार फिर वापस गंगा आरती अपने पूर्ण रूप में की जा रही थी. गुरुवार से एक बार फिर सांकेतिक रूप से मां गंगा की आरती हुई.

इसे भी पढ़ें-एक ओर कोरोना का कहर, दूसरी तरफ वैक्सीन का टोटा

डिजिटल हुई आरती

वाराणसी के घाटों पर संध्याकालीन होने वाले गंगा आरती अब सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव देखी जा सकेगी. इसकी अपील भी गंगा सेवा निधि ने लोगों से की है कि आप घर बैठे मां गंगा की आरती देखें. गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव ने बताया कि गंगा आरती सांकेतिक रूप से हो रही है. 7 अर्चक की जगह एक ही अर्चक मां गंगा के प्रसिद्ध आरती को कर रहे हैं. नृत्य संगीत और भजन के सात गंगा आरती होती है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details