वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पूर्व नमामि गंगे के सदस्यों ने उनकी लंबी उम्र के लिए गंगा आरती की. दशाश्वमेध घाट पर जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर गंगा तटों की सफाई की गई और पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए कामना की गई. वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा को 72 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई. साथ ही सदस्यों ने राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जब अपने संसदीय क्षेत्र के तौर पर काशी को चुना था तब भी उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. तब से अब तक मां गंगा के पुत्र के रूप में पीएम मोदी की नमामि गंगे के तहत मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता प्राथमिकता पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने. यह प्रार्थना मां गंगा से की गई है.
इस दौरान कीर्तन बरनवाल , सुषमा जयसवाल, सुनीता देवी, सुनीता जायसवाल, पूजा मौर्या, रीता पटेल व गीता सचदेवा आदि मौजूद थीं.
वाराणसी में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गंगा आरती - varanasi latest news
वाराणसी में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गंगा आरती की गई.
नमामि गंगे ने पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए की गंगा आरती,मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पीएम मोदी के लिए मांगा आशीर्वाद ।