उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 1.5 किलो चांदी के साथ लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार, असलहे बरामद - gang of robbers caught

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने सर्राफा कारोबारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. इस दौरान इनके कब्जे से 1.5 किलो चांदी और 25 हजार रुपये के साथ देशी तमंचा और पिस्टल बरामद हुआ.

1.5 किलो चांदी के साथ लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार.

By

Published : Nov 4, 2019, 8:38 PM IST

वाराणसी:जनपद में सर्राफा व्यवसायियों को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में गिरोह के सदस्यों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. यह गिरोह केवल सर्राफा व्यवसायियों को ही निशाना बनाता था. गिरोह के सदस्य वाराणसी ही नहीं वाराणसी के अगल-बगल के जनपदों में भी काफी सक्रिय थे.

गिरोह के बारें में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

गिरोह का पर्दाफाश

  • सराफा कारोबारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश सोमवार को एसपी क्राइम ने प्रेस-वार्ता कर किया.
  • गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और वाराणसी के साथ आसपास के जिले में सक्रिय है.
  • गिरोह सिर्फ सराफा कारोबारियों को ही अपना शिकार बनाता है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा.
  • गिरोह के कब्जे से 1.5 किलो चांदी, 25 हजार रुपये, एक तमंचा और पिस्टल बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details