वाराणसी:कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer army recruitment rally Varanasi) में असफल अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. टीम ने अभियुक्त के पास एक मोबाइल, 2 आधार कार्ड, एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 17 हजार रुपये (नेपाली करेंसी) और 800 रुपये भारतीय करेंसी बरामद किए है.
एसटीएफ वाराणसी यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक वाराणसी के सेना भर्ती सेंटर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली सम्पन्न हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अग्निवीर सेना में भर्ती कराने के नाम पर कुछ जालसाजों द्वारा असफल हुए अभ्यर्थियों युवकों को ठगने की सूचना 'मिलिट्री इन्टेलीजेन्स' (एमआई) से प्राप्त हुई थी. इसी क्रम में मंगलवार को एमआई वाराणसी एवं अभिसूचना संकलन के माध्यम से पता चला कि ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य द्वारा असफल अभ्यर्थियों को शहीद पार्क में मेडिकल कराने के नाम पर बुलाया गया है. इस सूचना पर निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लड़कों की निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.