वाराणसी : देशभर में गणपति उत्सव की धूम है मुंबई से लेकर बनारस तक 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. काशी के जिन गलियों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देती थी.,वहां अब 'गणपति बप्पा मोरया' का उद्घोष हो रहा है. काशी के अगस्त कुंडम शारदा भवन में पिछले 91 सालों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. यहां पर पूजे जाने वाले गणपति मुंबई के सिद्धिविनायक के प्रतिरूप होते हैं.
काशी में सिद्धिविनायक के प्रतिरुप -
काशी में शारदा भवन में लगभग 91 वर्ष से गणेश उत्सव मनाया जाता है. यहां विराजमान गणपति पूरी तरह से मुंबई के सिद्धिविनायक के प्रतिरुप होते हैं. यहां पर 7 दिवसीय गणेश महोत्सव में पूजा-पाठ और आरती भी मुंबई की सिद्धिविनायक के तर्ज पर होती है. गणपति के दर्शन को यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
इसे भी पढें -जानिये क्या है 'गणपति बप्पा मोरया' जयकारे के पीछे की कहानी