वाराणसी:काशी में इस महीने होने वाली G-20 सम्मेलन की बैठकों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. शहर को सजाने और अधिकारियों की तरफ से तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही से फाइनल टच देने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार के अपर सचिव (डीएआरई) और सचिव (आईसीएआर) संजय गर्ग ने मंगलवार को G-20 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने हर हाल में 10 तारीख के बाद तैयारियों को फाइनल टच देने के निर्देश दिया है.
वाराणसी में जी 20 को लेकर हुई समीक्षा बैठक. सूचना विभाग की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि G-20 सम्मेलन को लेकर मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार के दूत बनकर आए सचिव संजय गर्ग ने निर्देश देते हुए सभी विभागों को काम में ढिलाई न बरतने को कहा है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि काम ऐसा हो, जो यहां आने वाले विदेशी मेहमान याद रखें और अपने देश में वापस जाने के बाद वहां के लोगों से बनारस कि इतनी तारीफ करें. इस G-20 सम्मेलन के नतीजे आने वाले दिनों में पड़े पर्यटन कारोबार के रूप में सामने दिखाई भी दे.
अपर सचिव ने कहा कि सभी रूट एवं प्रमुख स्थलों जैसे सारनाथ, नमोघाट एवं अन्य घाटों की साफ सफाई के साथ मार्ग में पड़ने वाले रेलिंग की पेंटिंग आदि समय कराई जाए. उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल से अतिथियों का आगमन शुरू हो जायेगा. जिसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं. एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अव्यवस्था एवं जाम आदि की समस्या नहीं आनी चाहिए. उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देशित किया कि मेहमानों का स्वागत सांस्कृतिक दल द्वारा भव्य तरीके से किया जाए.
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों के बाबत विस्तार से बताया कि जिन कार्यों की प्रगति धीमी है, उसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा. पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने सुरक्षा तैयारियों के बारे में बताया कि कार्यक्रम स्थल और होटलों का सर्वे कर लिया गया है. सभी का फायर आडिट भी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लाइजनिंग अधिकारियों की लिस्टिंग भी कर ली गई है. जी 20 के लिए बनाई गई सौंदर्यीकरण समिति के अंतर्गत वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शहर में कराई जा रही पेंटिंग और चित्रकारी के बारे में बताया. नगर आयुक्त शिपू गिरी ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे प्लांटेशन, लाइटिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही जनसहभागिता के कार्यों के बारे में भी अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं समीक्षा बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि G-20 जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल, कालेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें यूनिवर्सिटीज को भी शामिल किया गया है. इससे पूर्व अपर सचिव संजय गर्ग ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर, सारनाथ, होटल ताज, नमो घाट आदि स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है.
होटलों में कराई गई फायर मॉकड्रिलःवाराणसी में G-20 शिखर सम्मेलन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में शहर के विभिन्न होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक किया गया. इसके साथ ही बनाई गई टीम से फायर मॉकड्रिल कराई गई. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, ठेला-खुमचा, दुकानें आदि लगाकर अतिक्रमण नहीं करेगा. यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 2047 तक खिला रहेगा कमल