वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को अस्पताल से लेकर शमशान तक लाइन लगना पड़ रहा है. यही वजह है कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उन्हें दाह संस्कार के लिए श्मशान हरिश्चंद्र घाट पर भी लाइन लगाना पड़ रहा है. संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए यहां पर मनमानी कीमत ली जा रही थी, जिसकी बार-बार शिकायत करने पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दाह संस्कार की कीमत तय किया.
इस तरह हो रही है वसूली
संक्रमित व्यक्ति के शव को जलाने के लिए 8000 और 3000 लिए जा रहे थे. वसूली की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने अंतिम संस्कार करवाने का मूल्य तय किया. रेट लिस्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित शव का सात हजार रुपया तय किया है. सामान्य शव का पांच हजार निर्धारित किया गया. इससे ज्यादा शुल्क लेने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.