उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: एक दिन के लिए वाराणसी में लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शहर को एक दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया.

varanasi lockdown news
वाराणसी में एक दिन के लिए लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन.

By

Published : Apr 29, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:25 PM IST

वाराणसी: जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को पूरे शहर को एक दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक दिन पूर्व ही यह आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति आज के दिन घर से बाहर न निकले. आज के दिन सभी व्यवसायिक सेवाओं को बंद कर दिया गया है और यह आदेश दिया गया कि जो भी बिना कार्य के घरों के बाहर निकलेगा, उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जाएगी.

जानकारी देतीं संवाददाता.

शहर में सभी लोगों ने जिलाधिकारी के आदेश का पालन किया. सड़कों से लेकर के विशेश्वरगंज गल्ला मंडी और सब्जी मंडी के साथ-साथ अन्य सभी भीड़भाड़ वाले स्थान, सड़कें वीरान नजर आए. कोई भी व्यक्ति अनावश्यक कार्य के घरों के बाहर नहीं निकला. जिन लोगों को मेडिकल इमरजेंसी थी, वही लोग घर के बाहर निकले.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह सतर्क रहा. नगर के हर चौराहे पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई और जो भी लोग बाहर निकले, उनको समझा बुझा कर वापस घर भेजा गया.

कोरोना संकटकाल में ड्यूटी पर डटे खाकी को सताता है इस बात का डर!

पिछले कई दिनों से वाराणसी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय कुल 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. साथ ही 14 कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र भी हैं. इसके अतिरिक्त अन्य रेड जोन अभी निर्धारित किये जाएंगे.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details