वाराणसी :उत्तर प्रदेश में अपराध को कम करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के नियम कानून बना रही है, फिर भी हौसला बुलंद बदमाश कहीं भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. रविदास गेट लंका थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है. यहां बदमाशों ने एक फल विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जितने भी लोग इस घटना में शामिल थे, यह सभी बीएचयू के छात्र थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है कि वो लोग कौन थे.
बीच सड़क पर हुआ मारपीट
प्रत्यक्षदर्शी मनीष ने बताया कि वो लोग पीछे की दुकान पर बैठे हुए थे. सोनू-मोनू दोनों भाई हैं जो फल बेचते हैं. कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे, तो हम लोग समझे कि ये लोग आपस में मजाक कर रहे हैं. लेकिन बवाल बढ़ता देख मैंने मौके पर जाकर देखा. कुछ लोग फल बेचने वाले दोनों भाइयों को मार रहे थे. जब हम लोगों ने छोटे भाई को बचाया तो बड़े भाई को सब मिलकर मारने लगे. सब बीएचयू के छात्र थे, जिनकी संख्या 10 से 12 थी. इसमें सोनू मौर्या को बहुत ज्यादा चाकू मारा गया था. दो लड़कों को मैंने ही पकड़ लिया.
लंका थाने से महज 50 मीटर दूर फल विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या - वाराणसी खबर
वाराणसी के लंका थाना के रविदास गेट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों द्वारा फल विक्रेता सोनू और मोनू दो भाइयों पर हमला कर दिया गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू से फल विक्रेता पर कई वार कर दिए, जिससे सोनू नाम के युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-पंजाब में लावारिस मिली एम्बुलेंस की बाराबंकी पुलिस की उपस्थिति में हो रही जांच
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया मारपीट के नियत से जो युवक आए थे, उनके द्वारा धारदार हथियार से फल विक्रेताओं पर हमला किया गया. हमले में 2 लोगों को चोट आई है. घायलों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया जिनमें से एक की मौत हो गई है. मृतक के परिवार से बातचीत की जा रही है. लिखित तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. इसमें दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ चल रही है. आसपास सीसीटीवी कैमरे को हम लोग देख रहे हैं. जो भी फैक्ट निकल कर आएगा उसके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.