उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मालगाड़ी हुई डिरेल, बड़ा हादसा टला - वाराणसी कैंट स्टेशन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट स्टेशन पर उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया, जब मंडुवाडीह से कैंट स्टेशन की ओर जाते हुए मालगाड़ी के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

डी रेल हुई मालगाड़ी.

By

Published : Nov 11, 2019, 6:11 PM IST

वाराणसीः कैंट स्टेशन पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब मंडुवाडीह से कैंट स्टेशन की ओर जाते हुए मालगाड़ी के कुछ डिब्बे डिरेल हो गए. वहीं डिरेल होने की वजह नहीं साफ हो पाई. सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी मामले की वजह की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि डिरेल होने की चाहे जो भी वजह रही हो. इसकी जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

डिरेल हुई मालगाड़ी.

डिरेल होने का कारण स्पष्ट नहीं
वाराणसी के कैंट स्टेशन के यार्ड में घुसते समय डाउन वैक्सीन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं इस हादसे बाद कई ट्रेनों को प्लेटफार्म पर आने के लिए क्लियरेंस न मिलने की वजह से परेशानी सामने आई. मगर ट्रेनों के रूटीन पर कोई असर नहीं पड़ा.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: 16 नवंबर से 'यूपी बधिर गेम्स' का होगा आयोजन, तैयारी में जुटे दिव्यांग

मौके पर रेलवे के अधिकारी वैक्सीन उठवाने का काम करवा रहे हैं. इसके साथ ही वैक्सीन कैसे गिरा, इसकी जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details