उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरीबों को मिला मुफ्त राशन - 200 मोदी किट सौंपे गए

लॉक डाउन के दौरान पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरीबों को मुफ्त बांटे जा रहे हैं राशन. इसे मोदी किट का नाम दिया गया है जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल आदि जरूरी खाने-पीने का सामान है.

वाराणसी में गरीबों को मिला मुफ्त राशन
वाराणसी में गरीबों को मिला मुफ्त राशन

By

Published : Mar 29, 2020, 2:16 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लॉक डाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त बांटा जा रहा है राशन का सामान. गरीबों के लिए करीब 200 पैकेट भेजे गए हैं जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, नमक,चाय पत्ती, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, मसाला बिस्किट आदि जरूरत की चीजें मौजूद हैं. ये उन लोगों के लिए है जो रोज कमाने खाने वाले हैं, जिनके काम धंधे लॉक डाउन की वजह से बंद हो गए हैं. इसे मोदी किट का नाम दिया गया है.

वाराणसी में गरीबों को मिला मुफ्त राशन

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी के जिला अधिकारी कौशलराज शर्मा को 200 मोदी किट के पैकेट सौंपे साथ ही एक लिस्ट भी सौंपी कि इसे किन-किन क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को बांटना है. बताया जा रहा है कि अब तक 400 से ज्यादा मोदी किट बांटे जा चुके हैं.


डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से राशन वितरण का काम किया जा रहा है. हमने डीएम महोदय को 200 मोदी किट सौंपे हैं जो जिला प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. इसके साथ भी कई वार्ड में बीजेपी कार्यकर्ता स्वयं पता लगाकर मोदी किट को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details