वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 28 और 29 मार्च तक चलेगा. मुख्य अतिथि बीएचयू रेक्टर प्रोफेसर वी के शुक्ला ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया सभी चिकित्सकों ने मेले में अपने प्रतिभागियों का डाटा एकत्र कर शोध पत्र तैयार करेंगे जो काशी वासियों के लिए मानक बन सके तुम मिले की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी.
बीएचयू में लगा स्वास्थ्य मेला, मुफ्त में मिल रही हैं दवाएं - काशी हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान
मेले में 65 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनपर विभिन्न रोगों से संबंधित डॉक्टर मौजूद है. इस मेले के माध्यम से रोगों से लड़ने के साथ ही मरीजों को रोगों से कैसे बचा जाए इसके बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.
मेले के संयोजक और आयुर्वेद संकाय के प्रमुख प्रोफेसर यामिनी भूषण त्रिपाठी ने कहा इस वर्ष मेले में कुल 65 स्टाल लगाए गए हैं. इनमें संस्थान के सभी विभागों द्वारा अपने विषयों से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही हम मरीजों को औषधि के साथ ही विभिन्न चेकअप यहां पर किए जा रहे हैं. उन्हें यह बताया जा रहा है कि आप रोगों से कैसे बचें. अब तक कुल 5000 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
एक मरीज ने बताया कि प्रतिवर्ष यह मेला लगता है. इस मेले में आने से एक ही स्थान पर कई चिकित्सक यहां मिल जाते हैं. बीएचयू में रोगों से कैसे बचा जाए इसके बारे में जानकारी दी जाती है. जो मरीज दूरदराज के हैं उनकी यहीं पर जांचकर रिपोर्ट दी जाती है और उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी जाती है.