उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः बीएचयू में 86 दिव्यांगजनों को वितरीत किया गया सहायता उपकरण - दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पीएमआर प्रोजेक्ट एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था.

निशुल्क उपकरण प्रदान किया गया.
निशुल्क उपकरण प्रदान किया गया.

By

Published : Mar 5, 2020, 4:48 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर ऑडिटोरियम में पीएमआर प्रोजेक्ट की उपलब्धियों की पर गुरुवार को चर्चा की गई. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण भी वितरण किया गया. जिसमें 86 दिव्यांग मरीजों को निशुल्क उपकरण प्रदान किया गया.

बीएचयू के एक प्रयास से होली के पर्व पर निशुल्क उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे. दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कान के सुनने की मशीन, बैसाखी के साथ और भी कई उपकरण प्रदान किए गये. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के अधीक्षक प्रो. एसके माथुर रहे.

निशुल्क प्रदान किया गया उपकरण.
एमएलसी डॉ. लक्ष्मण आचार्य ने बताया कि दिव्यांग बंधुओं को विभिन्न प्रकार के उपकरण दिए गए हैं. अनेक उपकरणों के माध्यम से उन्हें समर्थ बनाने का प्रयास किया गया है.

पढ़ें-वाराणसी: कन्नड़ फिल्म की शूटिंग को लेकर BHU प्रोफेसर ने CM योगी से की शिकायत

अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो.अनिल राय ने बताया कि दिव्यांगजनों को जूता, बैसाखी आदि उपकरण की जरूरत होती है. सरकार की योजना दिव्यांग सशक्तिकरण के तहत हम उनको आवश्यकता के उपकरण निशुल्क प्रदान करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details