उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन - वाराणसी में मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. गोदौलिया स्थित श्रीराम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में आयोजित शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया.

निःशुल्क आपरेशन शिविर
निःशुल्क आपरेशन शिविर

By

Published : Feb 11, 2021, 9:56 PM IST

वाराणसी: जिले के गोदौलिया स्थित श्रीराम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिन्दू अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया.

जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
बेहतर सुविधाओं की सराहनाअस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, नेत्र विभाग, आयुर्वेदिक विभागों को देखा. उन्होंने कहा कि गरीब और आम जन की सेवा करना, बहुत बड़े त्याग की भावना से ही सम्भव है, जो यहां देखने को मिला. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोरोना काल में सराहनीय समाज सेवा का कार्य करने वाले अस्पताल के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके इन सेवाओं के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details