वाराणसीः जनपद के चोलापुर में गुरुवार को एक निजी विद्यालय में इ-क्योर नि:शुल्क वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया. फिलहाल इ-क्योर ये सेवा पूर्णता नि:शुल्क प्रदान करेगी. आगे चलकर अगर संसाधन न हुए तो इ-क्योर एंबुलेंस 20 किमी तक 501 और 70 किमी तक 1100 रुपये चार्ज करेगी जो कि इस पर होने वाले खर्च के बराबर होगा.
एक रुपये में मिलेगा कोरोना का इलाज
युवा सीए पुनीत कुमार सिंह की पहल पर इ-क्योर हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और अनिल सिह चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कोविड मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ने किया. यही नहीं, कोविड मरीजों का इलाज मात्र एक रुपये में करने के लिए एक एप भी लॉच किया.