उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के नाम से बना फर्जी ट्विटर अकाउंट, कई बड़ी हस्तियों ने किया फॉलो - वाराणसी एयरपोर्ट का टि्वटर अकाउंट

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जालसाजों ने टि्वटर पर फर्जी अकाउंट बनाया है. फर्जी टि्वटर अकाउंट का एयरपोर्ट के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और इसे जल्द बंद करवाने के लिए कार्रवाई कराने की बात कही है.

etv bharat
वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी

By

Published : Aug 21, 2022, 10:54 PM IST

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से टि्वटर पर फर्जी अकाउंट बन गया. जालसाज ने फर्जी अकाउंट को ऑफिसियल एक्टिव अकाउंट बताया है. साथ ही फर्जी अकाउंट में वाराणसी एयरपोर्ट की फोटो आौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का लोगो भी लगा है. फर्जी टि्वटर अकाउंट का एयरपोर्ट के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और इसे जल्द बंद करवाने के लिए कार्रवाई कराने की बात कही है.

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वेरिफाइड अकाउंट @AAIVNSAIRPORT के नाम से है. वहीं, जो फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाया गया है वह ओरिजिनल अकाउंट से मिलते-जुलते नाम @AAIVNSAIRPORT1 से बनाया गया है. फर्जी अकाउंट से देश की राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों को फॉलो किया गया है. माना जा रहा है कि यह फर्जी अकाउंट एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर नवयुवकों से ठगी करने वाले किसी गिरोह ने बनाया है.

पढ़ेंः वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू होगी पेपरलेस ई बोर्डिंग

एयरपोर्ट की निदेशक आर्यमा सान्याल से बात करने पर उनका कहना था कि फर्जी टि्वटर अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है. फर्जी अकाउंट को बंद करवाने के लिए टि्वटर को ई-मेल भेजा जाएगा. साथ ही साइबर सेल से शिकायत भी की जाएगी, ताकि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके. फर्जी अकाउंट को लेकर कोई भ्रम की स्थिति में न रहे. वाराणसी एयरपोर्ट का टि्वटर अकाउंट वेरिफाइड है.

पढ़ेंः पक्षी टकराने से वाराणसी एयर पोर्ट पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details