उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः 25 हजार का इनामी एटीएम जालसाज गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से अवैध असलहा समेत कई सामान बरामाद हुआ है. पुलिस जालसाज से पूछताछ कर रही है.

25 हजार का इनामी एटीएम जालसाज गिरफ्तार.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:38 PM IST

वाराणसीः शिवपुर थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. 25 हजार इनामी बदमाश आफताब खान उर्फ रिकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश कई स्थानों पर जालसाजी कर दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस के मुताबिक बदमाश गिरोह बनाकर लोगों के साथ जालसाजी करता था.

25 हजार का इनामी एटीएम जालसाज गिरफ्तार.


गिरोह बनाकर करता था जालसाजी
रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह का एक सदस्य मोटर साइकिल से भोजूबीर की तरफ आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को दबोच लिया. बदमाश के पास से करीब 14 हजार नगद, 5 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, एक तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह गिरोह बनाकर लोगों से उनका एटीएम बदलकर जालसाजी करने का काम करता था.

इसे भी पढ़ेंः- वाराणसी: लॉकअप में बंद चाचा-भतीजे ने की जान देने की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

25 हजार का इनामी बदमाश आफताब खान चंदौली और प्रतापगढ़ में वांछित चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बदमाश की निशानदेही पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
-दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details