वाराणसी:विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नया मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने का है. विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर धोखाधड़ी और धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. जेल में बंद अरुण पाठक पर विद्यार्थी ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी ने भेलूपुर थाने में तहरीर देकर बताया उसने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसी दौरान अपने पॉकिट खर्च के लिए शिवसेना उत्तर प्रदेश के तत्कालीन महासचिव अरुण पाठक के यहां 15000 रुपये प्रति महीने की नौकरी करता था. 2 साल तक उसने नौकरी की लेकिन अरुण पाठक ने वेतन नहीं दिया. छात्र ने बताया कि अरुण पाठक ने कहा था कि 'तुम्हारा ये पैसा मेरे पास जमा रहेगा, तुम्हें सरकारी नौकरी दिलाने के समय इस पैसे का प्रयोग किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें:गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज