वाराणसी:तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए वाराणसी के हॉटस्पॉट में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. एक दिन पहले ही डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रिव्यू करते हुए 8 में से 3 हॉटस्पॉट को रेड से ऑरेंज जोन में कन्वर्ट किया था और जल्द उनके ग्रीन जोन में कन्वर्ट होने की तैयारी की जा रही थी. इन सबके बीच मंगलवार शाम आई रिपोर्ट के बाद 1 दिन में 12 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिस पर अब हॉटस्पॉट की संख्या आठ से 14 हो गई है. इनमें छह नए हॉटस्पॉट और बनाए गए हैं, जिन्हें देर रात तक सील कर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
डीएम कौशल राज शर्मा ने नए मामले मिलने के बाद 29 अप्रैल को वाराणसी में सभी दुकानें बंद करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. बेवजह बाहर निकलने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सब के बीच देर रात तक पुलिस गलियों में और सड़कों पर घूम कर अनाउंसमेंट कर लोगों को अवेयर करती रही कि 29 अप्रैल को घरों से न निकले सभी दुकानें बंद रहेंगी. यहां तक कि मेडिकल स्टोर भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.