उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी में पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के लाखों रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं.

वाराणसी में चार चोर गिरफ्तार.
वाराणसी में चार चोर गिरफ्तार.

By

Published : May 22, 2021, 5:13 AM IST

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के लाखों रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं. ये आरोपी आभूषण की दुकानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसमें रोहनिया क्षेत्र के दो एवं मिर्जामुराद क्षेत्र एरिया के दो चोरी का पुलिस ने खुलासा किया.

लाखों के जेवर बरामद
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक रोहनियां के नेतृत्व में नकबजनी के मुकदमों का अनावरण करने के लिए टीम का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर वीरभानपुर नहर के किनारे से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये अभियुक्त राहुल मोदनवाल (21), असलम पुत्र नूर हसन (20), रोहित यादव उर्फ बुक्कू यादव (19), सुनील राय पुत्र उमा प्रसाद राजभर ( 25 ) को चोरी के सोने-चांदी के जेवरात तथा अवैध तंमचा व चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि जनपद के अन्य थानों में भी नकबजनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपियों ने पूछताछ में थाना मिर्जामुराद की दो चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है, जिससे सम्बन्धित माल भी बरामद हुआ है. अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जिले में चार वारदातों को दिया था अंजाम

एसपी ग्रामीण ने बताया कि रोहनिया पुलिस चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों द्वारा चार चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया गया है जिसमें दो रोहनिया और दो मिर्जामुराद क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. यह रात को ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी कर फरार हो जाते थे. यह घरों में भी दीवार फांद कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी के लाखों के आभूषण बरामद हुए हैं. अन्य क्षेत्रों में इनके चोरी की घटनाओं के बारे में पता किया जा रहा है. पूरे मामले में खुलासा करने वाली टीम को 5000 का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में ठेकेदार की हुई थी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार



आरोपियों से यह बरामद हुआ

  • 3 सोने की लाकेट
  • 1 सोने की मांगटीका
  • 44 पायल चांदी
  • 30 बिछिया चांदी
  • 1 चांदी की थाली
  • 1 चांदी का गिलास
  • 2 चांदी की कटोरी
  • 7 चांदी की अंगूठी
  • 2 चांदी की हाथ की पैजनी
  • चोरी के 5800 रुपये
  • 2 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल.
  • 1 तमंचा, एक चाकू

ABOUT THE AUTHOR

...view details