वाराणसी: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर की जेलों में बंद अलग-अलग खूंखार आतंकियों को देश की अन्य जेलों में शिफ्ट करने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिनों प्रयागराज और प्रदेश के अन्य जिलों में आतंकियों के शिफ्ट किए जाने के बाद अब कई कैदियों को सोमवार को वाराणसी सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए लाया गया है.
जम्मू कश्मीर से कैदियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान शाम 6.30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा. फिलहाल वाराणसी पहुंचे सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल लेकर जाया जा रहा है.