बीएचयू में पढ़ाई करने के लिए विभिन्न कोर्सों में आए चार लाख आवेदन - आवेदन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी छात्रों ने आवेदन किया है. कृषि विज्ञान संस्थान में एडमिशन के लिए पढ़ाई करने के लिए करीब 80 हजार छात्रों ने आवेदन किया है.
वाराणसी :एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की प्रवेश परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी छात्रों ने आवेदन किया है. कृषि विज्ञान संस्थान में एडमिशन के लिए पढ़ाई करने के लिए करीब 80 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है. देश में पहली बार शुरू हुए बहुत से कोर्ट में छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर आवेदन किया है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से देश में पहली बार शुरू होने जा रहे हैं. हिंदू स्टडीज में दाखिल लेने के लिए भी युवाओं का रुझान देखा जा रहा है. उसके साथ थी गाड़ी विज्ञान वाणिज्य कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए ज्यादा संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन के लिए 23 पेपर और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 94 पेपर होंगे. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की यूजी पीजी डिप्लोमा कोर्स में भी एडमिशन लिया जाएगा.