वाराणसी: विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और देश की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. प्री-बिड प्रक्रिया के तहत देश की चार बड़ी कंपनियां आगे आई हैं. इस प्रक्रिया के बाद 26 दिसंबर को टेंडर ओपन होने वाला था, लेकिन अब टेंडर ओपन करने की डेट 21 दिसंबर कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: सपा भी उतरी कैब के विरोध में, कार्यकर्ताओं ने जलाई बिल की प्रतियां
- कंपनी के अधिकारियों के साथ मंदिर प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और वाराणसी के आला अधिकारियों की टीम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर स्थल पहुंची. यहां पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी कंपनियों ने हासिल की.
- लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों और मंदिर प्रशासन की टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने किस भवन की नींव कहा रहेगी इसको लेकर चर्चा की गई.
- कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग की ओर से लाए गए नक्शे के अनुसार होने वाले निर्माण के बारे पूछा.
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने किस स्थान पर किस लेबल से निर्माण होगा इसके बारे में बताया.
- कंपनी के अधिकारियों ने भी स्थल का निरीक्षण करने के बाद यहां होने वाले निर्माण के बारे में पूछा.
- इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.