वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार कॉलोनी के सामने गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा में पिकनिक मनाने आए चार दोस्त डूबने लगे. स्थानीय नाविक और मल्लाहों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया. वहीं, दो युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर लंका पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला.
वाराणसी के चार दोस्त बीते सोमवार को गंगा में स्नान करने और मस्ती करने आए हुए थे. इसमें से दीपेंद्र द्विवेदी (17 वर्ष) और लियाकत अली (17 वर्ष) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं मुन्ना सेठ (18 वर्ष) और साहिल अली (18 वर्ष) को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया.
मृतक दीपेंद्र द्विवेदी वाराणसी के संत अतुलनंद स्कूल शिवपुर में कक्षा 9वीं का छात्र था. गर्मी की छुट्टी में वह अपने घर साकेत नगर आया हुआ था. वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं दूसरा लड़का लियाकत अली साकेत नगर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला था. इन दोनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, बचने वालों में से साहिल अली लियाकत अली का चचेरा भाई था और इसका पड़ोसी मुन्ना सेठ था. इन दोनों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया.