उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल आरोग्य मेला का शुभारंभ - BHU latest news in hindi

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में चार दिवसीय इंटरनेशनल आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले का आयोजन आयुर्वेद संकाय और फिक्की की ओर से किया गया है. यह 19 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा.

etv bharat
बीएचयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल आरोग्य मेला का शुभारंभ

By

Published : Dec 20, 2019, 12:36 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद संकाय और फिक्की की ओर से चार दिवसीय इंटरनेशनल आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया. मेला 19 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. मेले के उद्घाटन समारोह में लगभग 68 देशों के ढाई सौ से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. इस मेले में भारतीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और खरीदार बड़ी संख्या में भाग लेर रहे हैं.

बीएचयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल आरोग्य मेला का शुभारंभ.
इंटरनेशनल आरोग्य मेले का आयोजनइंटरनेशनल आरोग्य मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. निदेशक प्रवीण मित्तल भी इस उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे. मेले का उद्देश्य आयुष मंत्रालय का गठन, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध और होम्योपैथिक के क्षेत्र में शिक्षा एवं अनुसंधान के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है.इस मेले का लक्ष्य स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पारंपरिक औषधियों के प्रयोग को प्रोत्साहित और संरक्षित करना है. उन्हें आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टि के साथ विकसित करना है. भारतीय आयुष उद्योग को और अधिक प्रेरित करने तथा आयुष उत्पादकों के निर्यात को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा भारत वाणिज्य एवं उद्योग संघ से सहभागिता करके आयुष पद्धतियों की शक्ति और उद्योग के साथ इनका संबंध प्रदर्शित करने हेतु इस मेले का शुभारंभ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details