उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - श्रद्धालु का मोबाइल चोरी

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी (devotee mobile theft) करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन शातिर चोरों 21 मोबाइल बरामद किये है.

Etv Bharat
मोबाइल चोरी करने वाले गैंग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 8:34 PM IST

वाराणसी: चौक थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर मोबाइल चोर और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले और उसका लॉक तोड़ने वाले दुकानदार सहित 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के 21 मोबाइल बरामद किया है. शातिर चोर रितिक तक पहुंचने में पुलिस को CCTV की मदद से बड़ी सफलता मिली है.

डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि 20 जून को बिहार से आये हुए छात्र और उसके साथी के साथ रितिक सोनी ने दोस्ती कर ली. इसके बाद उन्हें श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन कराने ले आया. इसके बाद उनका और अपना मोबाइल लॉकर में रखवा दिया. लॉकर की चाबी रितिक ने अपने पास रख ली. इसके बाद युवकों को पूजा करने के लिए लाइन में लगवाकर रितिक सोनी बाहर आ गया. रितिक सोनी लॉकर से मोबाइल निकाल कर फरार हो गया. जिसके सम्बन्ध में छात्र के द्वारा थाना चौक पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी तरह 14 नवम्बर को महाराष्ट्र से आये श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर लिया था. जिसके सम्बन्ध में श्रद्धालु द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस दोनों प्रकरणों की सघनता से जांच कर रही थी. पुलिस ने बुधवार को रितिक सोनी को अग्रेसन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-देखिए किस तरह डॉग स्क्वायड के क्लू से चोरों तक पहुंच गई पुलिस

डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त रितिक के पास से दो मोबाइल बरामद किये गये है. रितिक सोनी पूछताछ में बताया कि वह वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता है. इन चोरी किए गए मोबाइल को वह दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता था. साथ ही अन्य चोरी के मोबाइल का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर उन्हें बेच देता था. रितिक सोनी की निशानदेही पर दालमण्डी से अभियुक्त इरफान अख्तर, राशिद अहमद और मो. रेयाज को गिरफ्तार किया गया है. इरफान अख्तर से 9 एण्ड्रायड मोबाइल, राशिद अहमद से 8 मोबाइल और अभियुक्त मो. रेयाज से 2 एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़े-फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती का खुलासा, 21 किलो चांदी 51 ग्राम सोने के साथ 7 लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details