उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक ने घर की दीवारों पर लिखवाया 'उम्मीद की साइकिल, 2022 में खेला होई' - वाराणसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर वाराणसी के पूर्व विधायक ने पार्टी के प्रचार के लिए 'उम्मीद की साइकिल, 2022 में खेला होई' स्लोगन को अपने घर के बाहर ही लिखवा दिया. जो राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता नजर आ रहा हैं. वहीं क्षेत्र में भी इस स्लोगन की काफी चर्चा है.

2022 में खेला होई
2022 में खेला होई

By

Published : Jun 22, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:04 PM IST

वाराणसीः पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान मशहूर हुआ स्लोगन 'खेला होबे' अब बंगाल से उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इस स्लोगन में थोड़ा बदलाव करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने इसे अपने पार्टी के प्रचार के रूप में अपने ही घर के बाहर व अंदर की दीवारों पर लिखवाया है कि "उम्मीद की साइकिल, 2022 में खेला होई".


बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता अब्दुल समद अंसारी ने नगर निगम निकाय चुनाव से अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए उत्तर प्रदेश के 2007 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी के शहर उत्तरी से विधायक चुने गए. उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व विधायक ने पार्टी के प्रचार के लिए "उम्मीद की साइकिल ,2022 में खेला होई" स्लोगन को अपने घर के बाहर ही लिखवा दिया. जो राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता नज़र आ रहा हैं. वहीं क्षेत्र में भी इस स्लोगन की काफी चर्चा है.

ईटीवी से बात करते पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी



बंगाल की जनता ने समझा "खेला होबे" का मतलब

ईटीवी भारत से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल में चुनाव हुआ और पूरे देश ने देखा वहां की जनता ने एक संदेश दिया. वहां की नेता ममता बनर्जी ने एक स्लोगन दिया "खेला होबे". पूर्व विधायक ने कहा कि बंगाल की जनता ने इस स्लोगन को पसंद किया और उसका मतलब भी समझ लिया. बंगाल की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के संसाधनों और उनके सभी गैर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए ममता बनर्जी को भारी जनादेश दिया.

पढ़ें-बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, 'यूपी मिशन 2022' को गति देने में जुटी पार्टी

अब्दुल समद अंसारी ने कहा कि बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार उसकी नीतियों की हार है, जिससे जनता त्रस्त हो गई है. 2014 से 2019 में भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में आयी और देश के अंदर नफरत का माहौल बना दिया. कोरोन काल में जिस तरह से सरकार का मैनेजमेंट था. वह पूरी तरह से फ्लॉप था. इसमें दवाओं का अभाव रहा. इसमें बड़ी मात्रा में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला. जिसके कारण कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. इस दौरान महंगाई चरम पर हो गई है. पेट्रोल-डीजल के साथ सरसों के तेल के दाम, दाल के दाम, सभी ट्रांसपोर्टिंग की वजह से महंगा हो गया. भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. जनता ने मन बना लिया है जिस तरह से बंगाल में "खेला होबे" हुआ है. अब उत्तर प्रदेश में" 2022 में खेला होई".

पूर्व विधायक ने कराई दीवार पेंटिंग

समाजवादी पार्टी की 300 प्लस सीटें आएंगी
पूर्व विधायक ने कहा कि जनता ने 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश को देख लिया है. अब यह जनता तय कर ली है कि अब भूल से भी ऐसी पार्टी को उत्तर प्रदेश में आने नहीं दिया जाएगा जो जन विरोधी हो. जिन्होंने जनता का कीमती वोट लेकर जनता के हित का एक भी कार्य नहीं किया. आज विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में सिर्फ चारों और गड्ढे हैं. जनता अब जाग चुकी है और जनता ने मन बना लिया है कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से 'नई हवा है, नई सपा है, नौजवानों का साथ है, बुजुर्गों का आशीर्वाद है,' तो हमें नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी को कोई रोक सकता है.

पूर्व विधायक ने कहा कि इसी उद्देश्य से हमने बनारस के अंदर समाजवादी पार्टी की साइकिल के साथ नारा" खेला होई" लगा दिया है. उत्तर प्रदेश में नई रोशनी, नई उर्जा, चहुमुखी विकास के लिए गरीबों मज़लूमों का सच्चा साथी अखिलेश यादव से अच्छा कोई हो नहीं सकता. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जनता जिताएगी और 300 प्लस सीटें आएंगी.

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details