वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) शुक्रवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वह दिल्ली से हवाई जहाज से वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Varanasi International Airport) पहुंचे यहां से वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. वह आज श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) में दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही शनिवार भोर को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती में शामिल होंगे.
सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया. वहीं, बीजेपी की ओर से जिला मंत्री शिवानंद राय ने सर्किट हाउस में गीता और पुष्प गुच्छ देकर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी एयरपोर्ट से यहां तक काफी बदलाव देखने को मिला है. काशी में परिवार के साथ दर्शन-पूजन के लिए आया हूं.
बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा 6 अगस्त 2021 को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. उस दौरान भी उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार दर्शन-पूजन किया था. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद वह मां अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में भी मत्था टेकने गए थे. संकटमोचन मंदिर भी उन्हें जाना था, लेकिन अंतिम समय में उनका प्रोग्राम रद हो गया था.
काशी की गंगा आरती में शामिल हुए पूर्व पीएम देवगौड़ा. काशी की गंगा आरती में शामिल होने पर पूर्व पीएम को भेंट किया गया अंगवस्त्रम.
काशी की गंगा आरती में शामिल हुए पूर्व पीएम
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा शामिल हुए. अपने परिवार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री वाराणसी की एक अनोखी आरती साक्षी बने. गंगा सेवा निधि के आयोजकों द्वारा अंगवस्त्रम और प्रसाद लेकर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ेंः खाली प्लॉट से एसबीआई बैंक में घुसे चोर, लाखों का सोना किया पार