लखनऊ:वाराणसी पहुंचे जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बाबा विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने मोदी सरकार के साथ बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि, बिहार के जनता भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है आने वाले समय में एनडीए के साथ नीतीश कुमार का भी सुपड़ा साफ हो जाएगा. इसके साथ ही पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की.
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव. 'हमारे पड़ोसी हमें आंख दिखा रहे'पप्पू यादव ने कहा कई हजार करोड़ रुपए खर्च हो गए. प्रधानमंत्री 24 बार चीन के राष्ट्रध्यक्ष से मिले. लेकिन उन्होंने कभी अपनी जमीन और सीमा विवाद पर चर्चा नहीं की. आज हमारे संबंध किसी भी पड़ोसी देश से अच्छे नहीं हैं. नेपाल हमें आंखे दिखा रहा है. उसने पहली बार भारत में गोली चला दिया. नेपाल से हमारा कई तरह का नाता है. लेकिन इस पूरे मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और योगी सरकार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा पास करके मधुबनी को अपने क्षेत्र में दिखाया है. म्यानमार अपनी लाइन खींच रहा है. चीन लगातार हमारी जमीन कब्जा कर रहा है. इस पूरे मुद्दे पर बात ना होना एकदम साफ है कि आपकी विदेश नीति फेल है. चीन हमसे सबसे ज्यादा व्यापार करता है और हमारे ही पैसे से हमारे ही जमीन पर कब्जा कर रहा है.
'वैश्विक महामारी से निपटने की नीति फेल'
साथ ही पप्पू यादव ने कहा वैश्विक महामारी के दौर में जो कार्य आपको जनवरी में करना था. उसे आप मार्च के बाद करते हैं. क्योंकि आपको अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत करना था. देश का युवा आप की नीति से परेशान है. देश का किसान परेशान है. एक दिन की यात्रा करने वाली ट्रेन 11 दिन की यात्रा करती हैं. जनता सब देख रही है कि आपकी सरकार क्या कर रही है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अब तक लोगों का सही से कोविड-19 जांच नहीं किया जा रहा है.
बिहार में परिवर्तन होगा
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो 4 महीने घर से बाहर नहीं निकले. जिन्होंने अपनी जनता का हाल-चाल नहीं जाना. जनता भी देख रही है. इस बार परिवर्तन जरूर होगा, बिहार में भाजपा और नीतीश बाबू अब नजर नहीं आएंगे. बिहार की जनता सब समझ चुकी है.
इसके अलावा पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर कहा कि ऐसे अभिनेता की मृत्यु दुखद है. हम सरकार द्वारा इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं.