वाराणसी: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रयागराज के एक मामले में विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अवनीश गौतम की अदालत ने सुनवाई के लिए आगरा सेंट्रल जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा को 11 सितंबर को तलब किया है.
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिलने पर वर्ष 2019 में इसकी जांच का आदेश दिया था. पुलिस ने इनकी संपत्ति की जांच की थी. जांच के बाद आय से अधिक की संपत्ति को लेकर जांच रिपोर्ट सामने आई ती.
जांच में दो करोड़ 32 लाख 33 हजार 593 रुपए के सापेक्ष 23 करोड़ 81 लाख 98 हजार 248 रुपए की संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई थी. इस जांच के आधार पर सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज के निरीक्षक ने हंडिया थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. अदालत में इस संबंध में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था. पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा को आरोपी बनाया था. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है. विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अवनीश गौतम की अदालत ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा को 11 सितंबर को तलब किया है.