वाराणसी :नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री और वर्तमान जमनिया विधायक ओमप्रकाश सिंह को नगर निगम वाराणसी का प्रभारी बनाया है. ओमप्रकाश सिंह के प्रभारी बनने के बाद वाराणसी में समाजवादी पार्टी एक नई रणनीति पर काम कर रही है. यह नई रणनीति क्या है, पार्टी इसके जरिए किस तरह चुनाव में जीत हासिल करेगी, इन बिंदुओं पर प्रभारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति होगी कि इस बार बनारस में मेयर की सीट सपा के खाते में आए. उसके साथ ही प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हमारे पार्षद चुनाव जीते. बीजेपी के गढ़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह कालखंड की बात है, समय हर समय किसी एक का साथ नहीं देता. पानी भी रुके-रुके खराब हो जाता है. जनता भी भाजपा के खराब रवैया से उब चुकी है, इस बार वह बीजेपी का सफाया करेगी.