उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री का सपा पर तंज: बोले-जनता सब जानती है, अंदर क्या है बाहर क्या है, ये सबको पहचानती है - भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र

महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र (Former Maharashtra Minister of State Amarjit Mishra) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की विजय रथ यात्रा को लेकर कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तो विजय यात्रा नहीं निकाले और जब सत्ता में नहीं हैं तो विजय यात्रा निकाल रहे हैं.

वाराणसी में महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र
वाराणसी में महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र

By

Published : Oct 16, 2021, 10:20 PM IST

वाराणसी: आर्य महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को महिला एन. एम. मॉडल स्कूल एवं अभियान मुंबई संस्था ने उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से पुरस्कृत विभूतियों का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्र रहे. इस कार्यक्रम में साहित्यकार श्री हीरालाल मधुकर, डॉक्टर जयप्रकाश मिश्रा, सुश्री ज्योत्सना प्रभाह, श्री प्रकाश उदय, श्री नरेंद्र मिश्रा को अटल जी की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया गया. मुंबई से आकर काशी के विद्वानों का सम्मान किए जाने की अमरजीत मिश्र द्वारा एक सुंदर परंपरा शुरू करने की साहित्यकारों ने खूब प्रशंसा की. वहीं, अतिथियों का स्वागत एन.एम. मॉडल स्कूल की डायरेक्टर पूजा दिक्षित ने किया. उन्होंने सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जनता ही है वो सब जानती है कि अंदर क्या है ,बाहर क्या है ये सबको पहचानती है.


वहीं, इस संबंध में बात करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा ने कहा कि काशी का महत्व आधुनिक काल में भी रहा है और भक्तिकाल में भी रहा है. काशी के हिन्दी के साहित्यकार हिन्दी भाषा, संस्कृति, साहित्य को समृद्ध करते रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश हिन्दी साहित्य संस्थान द्वारा काशी के 8 लोगों को जब सम्मानित किया गया तो हमारे मन में आया कि काशी के किसी प्रांगण में हम उनका अभिनंदन करें. इसलिए आज 8 साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें की 5 साहित्यकार उपस्थित हैं. जिनको भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि 'अंधकार है वहां जहां आदित्य नहीं है. मुर्दा है वो देश जहां साहित्य नहीं है'. वहीं, उन्होंने कहा कि साहित्य ही समाज को सतत संचालित करता रहता है. उसे प्रगति के पथ पर ले जाता है.

वाराणसी में महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र
वहीं, अमरजीत मिश्रा ने वाराणसी में पिछले दिनों हुई प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि कोई भी दल अपने आप को ज़िंदा रखने के लिए इस तरह के आयोजन करता है. प्रियंका गांधी इस तरह के आयोजन से अपनी पार्टी को सिर्फ जिंदा रखने का प्रयत्न कर रही हैं. राजीनीति में कार्य करने वाले हर व्यक्ति को इस बात की इजाजत है कि वो इस तरह का प्रयत्न करें, लेकिन 70 साल की आजादी के बाद इस देश में भुखमरी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दिखाई पड़ी . इसका जवाब देने के बजाय पिछले 7 वर्षों में जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उस परिवर्तन की जो समीक्षा करने का कार्य करता है वो जनता है, जनता ही है वो सब जानती है कि अंदर क्या है ,बाहर क्या है ये सबको पहचानती है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में 'हुनर हाट' का आगाज, मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कही यह बड़ी बात


वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को लेकर कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तो विजय यात्रा नहीं निकाले और जब सत्ता में नहीं हैं तो विजय यात्रा निकाल रहे हैं. विजय यात्रा योगी जी की है और योगी जी की विजय यात्रा को अखिलेश निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details