वाराणसी: पूर्व रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा समय-समय पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर कार्रवाई की मांग की जाती है. इसी के तहत उन्होंने कई बार वाराणसी के थाना और पुलिस चौकी की कथित वसूली लिस्ट भी जारी की है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पियरी पुलिस चौकी के अगस्त माह की कथित वसूली लिस्ट जारी कर पुलिस कमिश्नर से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी को जांच करने का आदेश दिया है.
अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है. यह सूची अगस्त 2022 की बताई गई है. इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है. सूचना देने वाले ने अमिताभ को बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं, जिसमें एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है.