उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या - varanasi crime news

वाराणसी के सैरा गांव में अपराधियों ने पूर्व प्रधान और प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. पप्पू यादव ने दो दिन पहले ही नामांकन किया था.

etv bharat
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 11, 2021, 4:00 AM IST

वाराणसी: जिले के बड़ागांव थानांतर्गत सैरा गांव के पास शनिवार की रात बदमाशों ने प्रधान पद के प्रत्याशी पप्पू यादव (39 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का शव खेत में मिला. इस वारदात के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पिछले कई बार से पप्पू यादव एवं उनकी पत्नी गांव के प्रधान रह चुके हैं. इस बार भी उन्होंने पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी थी.

कुछ दिन पहले किया था पर्चा दाखिल

जानकारी के अनुसार इंद्रपुर गांव से लगातार 20 वर्षों से प्रधान पप्पू यादव ने दो दिन पहले ही नामांकन पर्चा दाखिल किया था. घटना की शाम वह जनसम्पर्क के बाद घर लौट रहे थे. इस बीच सैरा गांव के समीप बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. यहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उनके मौत की पुष्टि कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details