उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या - पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार देर रात घर जा रहे पूर्व प्रधान पप्पू यादव की हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पप्पू यादव बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी थे. घटना के बाद उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ग्राम प्रधान पति बृजेश यादव उर्फ़ पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या
ग्राम प्रधान पति बृजेश यादव उर्फ़ पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 11, 2021, 3:19 PM IST

वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सैरा गांव में ईंट भट्टे के पास इंदरपुर के पूर्व प्रधान बृजेश यादव उर्फ़ पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन- फानन में उन्हें मलदहिया स्थित सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण
जानिए पूरा मामला
बड़ागांव के सैरा गांव में पूर्व प्रधान को बीती रात बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हिस्ट्रीशीटर तथा निवर्तमान प्रधान एवं वर्तमान में प्रचलित चुनाव में प्रधान पद प्रत्याशी था. बताया जा रहा है की गोली लगने के बाद पप्पू यादव ने परिजनों को गोली मारने वाले शख्स के विषय में जानकारी दी.परिजनों ने बताया कि गांव के ही अनिल यादव पुत्र रामदुलार यादव ने जमनी विवाद के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों द्वारा उपलब्ध कराई गई लिखित तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. नामजद अभियुक्त अनिल यादव भी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.




एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव और हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव पहले अच्छे दोस्त थे. अनिल यादव के रिश्तेदार की जमीन को पप्पू यादव ने अपने नाम कराया था. इसी जमीन को लेकर दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. शनिवार को इसी जमीन विवाद में हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. परिवार वालों के मुताबिक उनके सीने में 7 गोलियां मारी गई है.

वहीं मरने से पहले पूर्व प्रधान ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी है कि अनिल ने ही उसकी हत्या की है. परिजनों ने पुलिस को ऑडियो एवं वीडियो उपलब्ध कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details