उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज बहादुर वाराणसी में सपा प्रत्याशी शालिनी यादव का करेंगे प्रचार - सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर कई दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई. पार्टी पदाधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि अब सपा की प्रत्याशी शालिनी यादव ही होंगी. साथ ही तेज बहादुर यादव ने शालिनी यादव का समर्थन करने का ऐलान किया है.

तेज बहादुर यादव और शालिनी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : May 16, 2019, 7:52 PM IST

वाराणसी :सपा प्रत्याशी शालिनी यादव और नामांकन पत्र खारिज होने के बाद तेज बहादुर यादव ने वाराणसी में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तेज बहादुर सपा प्रत्याशी शालिनी यादव के समर्थन में प्रचार करेंगे. तेज बहादुर यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा नामांकन पत्र खारिज करने के पीछे सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का हाथ है.

तेज बहादुर यादव और शालिनी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • तेज बहादुर को शालिनी यादव ने आज राखी बांधकर अपना भाई बनाया है.
  • तेज बहादुर ने भी बहन का पूरा साथ देने का वादा किया. वाराणसी में रुककर प्रचार करने की बात कही.
  • शालिनी यादव ने तेज बहादुर को धन्यवाद दिया.

जब गठबंधन ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया तो भाजपा के लोग और भी डर गए और चुनाव आयोग के दफ्तर में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पहुंचकर प्रेशर बनवाकर मेरा नामांकन पत्र खारिज करवाया है. तेज बहादुर का कहना था कि मेरा नामांकन पत्र खारिज हो गया है, लेकिन अब हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाता, तब तक बनारस में शालिनी यादव के लिए प्रचार करेंगे.

-तेज बहादुर यादव, बर्खास्त जवान

इस बात का हम लोगों को पहले से पता था कि भारतीय जनता पार्टी तेज बहादुर को चुनाव नहीं लड़ने देगी. किसी कारणवश उनका पर्चा खारिज होगा. जिसकी वजह से मेरा पर्चा दाखिल हुआ और इनका जब नॉमिनेशन रद्द हुआ, तो उसी रणनीति के तहत मैं चुनाव मैदान में आ गई. अब तेज बहादुर हम सबके साथ मिलकर सपा का समर्थन कर वर्तमान सरकार के झूठे वादों की पोल खोलने का काम बनारस में गली-गली घूमकर करेंगे.

- शालिनी यादव, उम्मीदवार, सपा-बसपा गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details