वाराणसी:पुलिस आयुक्त और कमिश्नरेट वाराणसी ने 'पुलिस आयुक्त प्रणाली' के क्रियान्वयन के लिए अधीनस्थ श्रेणी के पुलिसकार्मिकों के स्थानांतरण से संबंधित 'पुलिस स्थापना बोर्ड' का गठन किया है. इसे तीन भागों में बांटा गया है.
निरीक्षक और थानाध्यक्ष के स्थानांतरण
पहले भाग में निरीक्षक और थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के लिए गठित बोर्ड के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश हैं. वहीं दो सदस्य के रूप में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) अखिलेश कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह शामिल हैं.
उप निरीक्षक और इससे नीचे स्तर के कार्मिकों के स्थानांतरण
दूसरे भाग में उप निरीक्षक और इससे नीचे स्तर के कार्मिकों के स्थानांतरण के लिए गठित बोर्ड के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) अखिलेश कुमार हैं. इसमें दो सदस्य पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विनय कुमार सिंह सम्मिलित हैं.
पढ़ें:मुख्तार अंसारी को लेने कल पंजाब जाएगी UP पुलिस
पुलिस उपायुक्त के कार्यक्षेत्र में उप निरीक्षक और इससे नीचे स्तर के कार्मिकों के स्थानांतरण के लिए काशी जोन के लिए बोर्ड के अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त काशी अमित कुमार और दो सदस्य अपर पुलिस उपायुक्त काशी विकास चंद्र त्रिपाठी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी हैं. वहीं, वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर अध्यक्ष और अपर पुलिस उपायुक्त विनय कुमार सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिमन्यु मांगलिक सदस्य बनाए गए हैं.