वाराणसी:होली के त्योहार में हर कोई रंगों से सराबोर नजर आता है. ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी के अस्सी घाट पर देखने को मिला. बनारस के घाटों पर विदेशी मेहमानों ने जमकर होली का आनंद उठाया. विदेशियों ने भी जमकर इस होली का आनंद लिया और फिल्मी गानों पर डांस करते दिखे.
बनारस के अस्सी घाट पर होली के रंग में झूमते नजर आए विदेशी मेहमान - वाराणसी में होली की धूम
होली के त्योहार में हर कोई रंगों से सराबोर नजर आता है. ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी के अस्सी घाट पर देखने को मिला. बनारस के घाटों पर विदेशी मेहमानों ने जमकर होली का आनंद उठाया. विदेशियों ने भी जमकर इस होली का आनंद लिया और फिल्मी गानों पर डांस करते दिखे.
बनारस के अस्सी घाट पर होली के रंग में झूमते नजर आए विदेशी मेहमान
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: होली में लगा ठंडाई का तड़का, विदेशी सैलानी भी मस्ती में हुए चूर
यहां आकर बहुत अच्छा लगा और यह होली रंगों का पर्व है. हाय कहने पर सब लोग हैप्पी होली बोल रहे हैं. सब लोग बहुत अच्छे हैं. गले मिलकर एक दूसरे को रंग लगाया बहुत अच्छा लग रहा है. यहां पर बहुत मस्ती हम लोग कर रहे हैं.
ईट, विदेशी नागरिक, तुर्की