वाराणसी: भेलूपुर इलाके के होटल में एक विदेशी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विदेशी के कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि शख्स बेलारूस का रहने वाला है. शख्स के कमरे में कई देवी देवताओं की फोटो व कई धार्मिक पुस्तकें बिखरी पड़ी मिली.
वाराणसी में विदेशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - varanasi police
वाराणसी में विदेशी की होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत. शख्स के कमरे में कुछ दवाएं, कई देवी देवताओं की फोटो व कई धार्मिक पुस्तकें बिखरी पड़ी मिली.
वाराणसी में विदेशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शख्स के बेड पर कुछ दवाएं, शीशी और सीरिंज मिली साथ में कुछ तंत्र की किताबें रखी हुई भी मिली. ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स ने रात में दवा ली होगी और इसके अधिक प्रयोग से हो सकता है उसकी सांस रुक गई हो. शख्स के कमरे की हालत देखकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा होगा.