वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित वाजिदपुर में मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक की करतूत से ग्रामीणों में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. विदेशी पर्यटक पहले करीब 200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर पर चढ़ा और फिर पैराशूट के सहारे छलांग लगा दी. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने वीडियो बनाया और सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस विदेशी पर्यटक की खोज कर रही है.
वाराणसी: 200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से विदेशी पर्यटक ने लगाई छलांग, वीडियो वायरल - Foreign tourists jump from power tower
यूपी के वाराणसी में एक विदेशी पर्यटक ने 200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से पैराशूट के सहारे छलांग लगाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस विदेशी पर्यटक की तलाश कर रही है.
![वाराणसी: 200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से विदेशी पर्यटक ने लगाई छलांग, वीडियो वायरल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5960212-thumbnail-3x2-imh.jpg)
200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से विदेशी पर्यटक ने लगाई छलांग
विदेशी पर्यटक ने 200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से लगाई छलांग.
200 फीट ऊंचे बिजली टॉवर से विदेशी पर्यटक ने लगाई छलांग
- विदेशी पर्यटक इटली का निवासी है.
- पर्यटक अपनी महिला मित्र के साथ वाजिदपुर इलाके में शाम 4 बजे पहुंचा था.
- विदेशी पर्यटक हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया.
- घटनाक्रम का वीडियो विदेशी पर्यटक की महिला मित्र बना रही थी.
- टॉवर के सबसे ऊपरी हिस्से पर पहुंचकर पर्यटक ने छलांग लगा दी.
- इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस को भी नहीं लगी.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस दोनों पर्यटकों की खोज में लगी है.
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड : नैनीताल में घंटों तक हवा में झूलते रहे पर्यटक