उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, काशी में भी होंगे G20 के कार्यक्रम, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे मेहमान - काशी की ताजी खबरें

काशी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वाराणसी में G20 के कार्यक्रम होंगे. इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि मेहमान होंगे.

Etv bharat
काशी में यह बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर.

By

Published : Dec 10, 2022, 7:23 PM IST

वाराणसीः विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishanka) शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरे के क्रम में उन्होंने काशी तमिल संगम में भाग लेकर छात्रों संग संवाद किया. देर शाम नौकायन के वह बाबा विश्वनाथ के दरबार मे भी हाज़िरी लगाएंगे. उसके बाद जी-20 सम्मेलन को लेकर काशी में चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें कि शनिवार को विदेश मंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए.यहां महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद उनका कारवां बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान के लिए रवाना हो गया. वहां उन्होंने तमिल संगमम में भाग लिया. इसके साथ ही वहां मौजूद प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन करने के साथ छात्रों के संग संवाद भी किया.

काशी में यह बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर.

एस जयशंकर ने कहा कि काशी अब एक बड़े आयोजन और महोत्सव का केंद्र बनेगा. यहां G20 के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही देश के 55 शहरों में जी-20 की मीटिंग आयोजित की जाएगी. इसमे विकसित देशों के प्रतिनिधियों का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. विदेश मंत्री ने बताया कि उसी कार्यक्रम को लेकर वो वाराणसी आये हैं.

बताते चले कि इस दौरे पर विदेश मंत्री गंगा आरती में भाग लेने के साथ ही सुब्रमण्यम भारती के आवास पर पहुंचकर उन्हें नमन भी करेंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार की सुबह वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उसके बाद लगभग 2:00 बजे वह एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे.

गौरतलब है कि दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों का चार दिवसीय सम्मेलन आगामी अगस्त में वाराणसी में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां बीते गुरुवार को ही विदेश मंत्रालय की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी ओर इसके लिए बकायदा अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण कर उन्हें भी चयनित किया जा रहा है. इसके साथ ही वाराणसी में राजदूतों का सम्मेलन कराए जाने की भी तैयारी की जा रही है. इसमें जी 20 देशों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अनुराग भदौरिया के लिए सास सुशीला सरोज ने मांगी CM योगी से माफी, बोली- पूर्वांचल में लोगों की जुबान फिसलती रहती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details