उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7 करोड़ की विदेशी सिगरेट पकड़े जाने के मामले में आरोपी को भेजा गया जेल - वाराणसी डीआरआई

वाराणसी में 16 मई 2022 को मंडुआडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर, चांदपुर इलाके में छापेमारी में 7 करोड की विदेशी सिगरेट बरामद की गई थी. इस मामले में राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV BHARAT
वाराणसी में 7 करोड की विदेशी सिगरेट बरामद

By

Published : Aug 19, 2022, 8:48 PM IST

वाराणसीःजनपद के राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को शिवदासपुर, चांदपुर में छापेमारी कर एक मकान से 7 करोड़ की विदेशी ब्रांड की सिगरेट पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई थी. इस संबंध में डीआरआई ने गोदाम मालिक भदोही निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश करते हुए जेल भेज दिया है. इस छापेमारी में डीआरआई को गोदाम से 265 बोरों में विदेशी सिगरेट मिली थी.

इस संबंध में डीआरआई के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 16 मई 2022 को मंडुआडीह थानाक्षेत्र के शिवदासपुर, चांदपुर इलाके में छापेमारी कर एक मकान से 265 बोरा विदेशी सिगरेट बरामद किया गया था. यह मकान जगतगंज के रहने वाले उदय प्रताप सिंह का है. जिन्हें सम्मन भेजकर कार्यालय बुलाया गया था. इस पर उन्होंने बताया कि वह मकान उन्होंने भदोही निवासी राजकुमार सिंह को किराये पर दे रखा है. जिसमें उन्होंने कुछ आवश्यक दस्तावेज भी डीआरआई को सौंपे थे.


यह भी पढ़ें- नेपाल भागने की फिराक में था मोस्ट वांटेड माफिया राजन तिवारी, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश


डीआरआई ने बताया कि कार्यालय में पेश होने के लिए राजकुमार सिंह के भदोही और धूपचंडी स्थित घर सम्मन भेजा पर वह उपस्थित नहीं हुए. इसपर सख्ती की गयी तो 16 अगस्त 2022 को वह डीआरआई के कार्यालय में पेश हुए. यहां जब उनसे 7 करोड़ की सिगरेट के बारे में जानकारी मांगी गयी तो वो कोई संतुष्ट उत्तर नहीं दे सके. जिस पर डीआरआई ने उन्हें मौके से गिरफ्तार करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश करते हुए सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, तीन घायल और दो फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details