उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी को बुरी नजर से बचाव के लिए काल भैरव मंदिर में की गई पूजा-अर्चना

वाराणसी में बाबा काल भैरव मंदिर के पुजारियों ने पीएम मोदी को बुरी नजर से बचाने के लिए पूजा-अर्चना की. पुजारियों ने मोदी के कटआउट के साथ विधिवत पूजा की और उनकी नजर उतारी.

वाराणसी का काल भैरव मंदिर

By

Published : May 26, 2019, 5:08 PM IST

वाराणसी : किसी भी बड़ी सफलता के बाद बुरी नजर से बचाव के लिए झाड़-फूंक और पूजा पाठ का सहारा लिया जाता है. मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी ऐसा ही हो रहा है, उनके काशी आगमन के पहले जब मोदी समर्थक ने काशी के कोतवाल और बुरी नजर बाधा को दूर करने वाले देवता बाबा काल भैरव के मंदिर में न केवल विशेष पूजा किया, बल्कि मोदी के कटआउट के साथ झाड़फूक कर नजर उतारा गया.

मोदी की नजर उतारने को की गई पूजा
  • बहुमत के साथ लौटी भाजपा के मंगल कार्यो के लिए वाराणसी के बाबा काल भैरव मंदिर में नरेन्द्र मोदी की नजर उतारी गई.
  • मंदिर के पुजारियों ने यह कामना की है कि पीएम मोदी जल्द ही बाबा की नगरी पहुंचे और काल भैरव मंदिर में बाबा के दर्शन करेंगे.
  • वहीं मंदिर के पुजारियों ने मोदी के कटआउट के साथ विशेष पूजा की.

पंडित प्रकाश नाथ योगेश्वर ने बताया कि मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका काल भैरव दंड से झाड़-फूंक किया गया. काल भैरव के रक्षा कवच के रूप में गंडा भी बांधा गया. पुजारियों ने बटुक भैरव स्रोत काल भैरव अष्टक चोर और नवग्रह शांति पूजन भी किया. पंडित ने बताया प्रधानमंत्री पर लगी सभी बुरी नजर बाधा से मुक्ति मिलेगी और पीएम मोदी पर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details