उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दशाश्वमेध घाट के ऊपर तैयार हो रहा बेहतरीन फूड कोर्ट, अब गंगा व्यू के साथ पर्यटक लेंगे बनारसी स्वाद का मजा - Dashashwamedh Plaza Varanasi

बनारस को बेहतरीन फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट के साथ रूफटॉप रेस्टोरेंट की सौगात मिलने जा रही है. फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट्स शहर के हृदय कहे जाने वाले दशाश्वमेध घाट के ऊपर है. आइए जानते हैं इस रेस्टरोंट में क्या सुविधाएं दी जाएंगी और इस रेस्टोरेंट की क्या खासियत है.

etv bharat
फूड कोर्ट

By

Published : May 24, 2023, 5:37 PM IST

Updated : May 25, 2023, 9:54 AM IST

25 करोड़ की लागत से बनकर कॉम्प्लेक्स तैयार हुआ है.

वाराणसी: बनारस में आने वाले पर्यटकों को कुछ न कुछ नया और बेहतर परोसने की कोशिश लगातार की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से यहां पर हर रोज कुछ नए प्रयास हो रहे हैं. इन सब के बीच अब बनारस को एक और बेहतरीन फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट के साथ रूफटॉप रेस्टोरेंट की सौगात मिलने जा रही है. यह शानदार फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट्स शहर के हृदय कहे जाने वाले दशाश्वमेध घाट के ऊपर है, जहां से गंगा की लहरों को निहारते हुए यहां आने वाले पर्यटक बेहतरीन स्वाद का आनंद ले पाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही छत के नीचे साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, पंजाबी और तरह-तरह के अलग-अलग जायके के लोगों को परोसे जाएंगे.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी ने मिलकर वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में दशाश्वमेध प्लाजा तैयार किया है. 25 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस भव्य लाल पत्थरों से निर्मित प्लाजा की सुंदरता देखते ही बनती है. परिसर में घुसते ही घोड़े और भगवान भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा दीवार पर इस खूबसूरती से उकेरी गई है, जिसे देखकर बनारस में होने का पूरा एहसास होने लगता है. इसके अलावा इस पूरे कॉम्प्लेक्स में 144 दुकानें हैं, जिनमें से लगभग 100 से ज्यादा दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बाकी जारी है. इस प्लाजा में एक तरफ जहां हर तरह की दुकानें हैं तो वहीं ऊपर के फ्लोर पर शानदार फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट बनाने के अलावा छत पर रूफटॉप रेस्टोरेंट बनाए जाने की तैयारी चल रही है.

जैसा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. सुनील वर्मा ने बताया

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि यह कॉम्प्लेक्स 25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2022 को इसका उद्घाटन किया था. यह कॉम्प्लेक्स पर्यटकों को पौराणिक के साथ आधुनिकता का एहसास कराने के लिए तैयार करवाया गया है. फूड कोर्ट में कुल 5 स्टाल बनाए गए हैं. इनमें आइसक्रीम ड्रिंक, फूड बेकरी और मिठाई शॉप शामिल हैं. एक बार में फूड कोर्ट के अंदर 100 से ज्यादा लोग आ सकते हैं.
रूफटॉप रेस्टोरेंट का डिजाइन तैयार है, इसे भी जल्द शुरू किया जाएगा.

पढ़ेंः अब व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के धाम में नहीं होगी दिक्कत, मिलेगा फलाहारी जायके का आनंद

Last Updated : May 25, 2023, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details