वारणसी: पूरे देश में होली की धूम है. ऐसे मैं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी लोग होली अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. होली के मौके पर लोक गायक गीत गाते हैं और लोग उन पर झूमते और होली खेलते नजर आते हैं. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचने की विभिन्न तरकीबें निकाल रहा है. वाराणसी के अस्सी घाट पर आज लोक गायकों ने होली और कोरोना पर गाना गाया गया. गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को होली पर कोरोना से बचने के सुझाव दिए.
वाराणसी के अस्सी घाट पर फागुन गीत हर साल गाया जाता है. इसी रीत के तहत इस साल भी गायन कार्यक्रम हुआ. ऐसे में घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हाथों में हारमोनियम, तबला, जाल, मजीरा और ढोलक के साथ लोगों ने फागुन गीत गाया. उन्ही गानों में से एक बोल थे 'आया आया कोरोना होली' ... 'बच के रहिया होली में' . इस गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही बताया कि इस होली पर कोरोना वायरस से कैसे बचें.