उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आया आया कोरोना होली'... 'बच के रहिया होली में' - कोरोना वायरस

वाराणसी में फागुन गीत गा कर लोक गायक कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. होली के अवसर पर गाएं जाने वाले फागुन गीत के बोल हैं - 'आया आया कोरोना होली'... 'बच के रहिया होली में'

etv bharat
वाराणसी में लोक गीत का आयोजन.

By

Published : Mar 9, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:17 PM IST

वारणसी: पूरे देश में होली की धूम है. ऐसे मैं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी लोग होली अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. होली के मौके पर लोक गायक गीत गाते हैं और लोग उन पर झूमते और होली खेलते नजर आते हैं. आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचने की विभिन्न तरकीबें निकाल रहा है. वाराणसी के अस्सी घाट पर आज लोक गायकों ने होली और कोरोना पर गाना गाया गया. गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को होली पर कोरोना से बचने के सुझाव दिए.

इस बार फागुन गीत का थीम कोरोना वायरस.

वाराणसी के अस्सी घाट पर फागुन गीत हर साल गाया जाता है. इसी रीत के तहत इस साल भी गायन कार्यक्रम हुआ. ऐसे में घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हाथों में हारमोनियम, तबला, जाल, मजीरा और ढोलक के साथ लोगों ने फागुन गीत गाया. उन्ही गानों में से एक बोल थे 'आया आया कोरोना होली' ... 'बच के रहिया होली में' . इस गाने के माध्यम से गायक ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही बताया कि इस होली पर कोरोना वायरस से कैसे बचें.

पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर बड़ी लापरवाही, संदिग्ध को घंटों लगाने पड़े अस्पताल के चक्कर

कई विदेशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. गायक और उनके साथी गली-गली घूम कर लोगों को जागरूक करते नजर आए. गायक सूरज नाथ ने बताया कि वे काशी वासियों और भारत वासियों को गीत गा कर जागरूक कर रहे हैं. इस बार फागुन गीत का थीम होला में कोरोना है. फागुन गीत के माध्यम से वे लोगों को कोरोना के खतरे के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details