वाराणसीःलोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर रिंग रोड पर सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की सुबह खेवसीपुर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोहता पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी (50) की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी. वहीं हादसे में मृत राजेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. बीज सप्लायर राजेश रघुवंशी गिलट बाजार क्षेत्र की सूर्य नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी को मथुरा से लड़ाए चुनाव, भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र