वाराणसी:देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसका असर लगभग हर प्रदेश में दिखाई दे रहा है. दिल्ली से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हर स्टेट अब एक बार फिर से लॉकडाउन को लागू करने की शुरुआत कर चुका है. कहीं पर लॉकडाउन लग रहा है तो कहीं पर नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जा रहा है. इन सब के बीच अब टेंशन उनको होने लगी है, जो लंबे समय से 2019 से बिगड़े हालात के सुधरने के इंतजार में थे. इसमें फूल कारोबारियों को 2022 से काफी उम्मीदें थी, क्योंकि 2021 में दूसरी लहर ने कारोबार को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया था. उम्मीद थी कि अब जब यह लहर धीमी पड़ी है तो 2022 की शुरुआत नए साल और फिर खरमास खत्म होने के बाद अच्छे लगन के साथ होगी. लेकिन नए वेरिएंट के खतरे से बढ़ रही बंदी से एक तरफ जहां फूलों को मुरझाने पर मजबूर (Varanasi Flowers market)कर रही हैं तो वहीं फूल कारोबार से जुड़े लोगों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
दरअसल, वाराणसी फूल कारोबार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि यहां पर एक तरफ जहां धार्मिक कार्यों और मंदिरों में फूलों का इस्तेमाल हर रोज होता है तो वहीं बनारस से पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में फूल की सप्लाई और फूल कारोबारियों के आर्डर जाते हैं. जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ यहां तक कि बिहार तक यहां के फूल कारोबारियों का काम होता है. जिसकी वजह से चोलापुर चौबेपुर, कैथी, चंदौली और अन्य आसपास के जिले से फूल किसान यहां की फूल मंडियों में अपना फूल लेकर पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें - जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला